मैं शिव भक्त दशानन, हूँ सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण। तीनो लोको में मेरा, यश ख्याति नाम है।।
काल स्वयं मुझसे है, मैं काल से नही। मेरे ही इशारो पर, होते सुबह शाम है ।।
मैं त्रिलोकी विजय, लंकेश्वर हूँ महाज्ञानी । देव गंधर्व किन्नर, मेरे आगे सब आम है।।
हे अधर्मी! मुझको, तू जलाता दशहरे पर। तू क्या मर्यादा पुरुषोत्तम "श्री राम" है ।।
@Jhutha.Shayar...
.
.
.🎂
©Gaurav...
#happydussehra