इक अदद रोशनी की तलाश में
दूर खुद के ठिकाने से आ गया,
दो लम्हा 'बेतौल' जिंदगी की चाहत में,
सिसकियों के निशाने पर आ गया।
कभी आगे बढ़ कर,
मुस्कान भर देती है होंठो पर,
कभी खींच लेती है कदम वापस,
खुद के दर्द से मजबूर हो कर।
बता..., तू आखिर मुझसे
चाहती क्या है जिंदगी ?
©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#zindgi #life #muskan #Smile #bol_betaul #बोल_बेतौल #जिंदगी #मुस्कान #viral #Trending