White मुझे सबने मुस्कुराते हुए देखा है जाना,
और रोते हुए सिर्फ तुमने
ये फरेबी सी हसीं दुनिया के लिए है
और जो मैं मुस्कुराती हूं संग आपके वो
आपका दिया तोहफा है मुझे,
देखी है सबने मेरी समझदारी,
बचपना झलकता है सामने जिसके वो शक्श हो तुम
मैं लफ्ज लाऊ कहा से जो बया कर पाऊं
बस आखरी ख्वाहिश हो तुम
वो होता है ना की थम जाती है दुनिया आगे जिसके
वो पसंदीदा शक्श हो तुम
और मैं क्या कहूं तुम्हारे लिए जाना
मेरी बेरंग सी दुनिया में मेरा हर रंग हो तुम
और सिखाया जिसने मुझे फिर से मुझे जीना
महादेव का दिया वो कीमती तोहफा हो तुम
और मुस्कुरा उठी है मेरी जिंदगी जिसके आने से
मेरी हर खुशी का ठहराव हो तुम
और जुड़ गई है जिसके साथ हर खुशी मेरी
मेरी सारी ख्वाहिशों का पूर्णविराम हो तुम
©Ashtha Mahra
#love_shayari शायरी लव रोमांटिक खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में शायरी शायरी लव