White मां सरस्वती ही बुद्धि देने वाली शक्ति स्वरुप | हिंदी विचार

"White मां सरस्वती ही बुद्धि देने वाली शक्ति स्वरुपा है । जब हमे सद्ब बुद्धि आ जाती है तो विवेक उत्पन्न होता है जो हमें ज्ञान की तरफ ले जाता है । वास्तव में ज्ञान तो अनंत है जो हमें तत्वज्ञानी बनता है तत्वज्ञानी बनने पर हमें आत्मज्ञान का बोध हो जाता है । आत्मज्ञान होने के बाद फिर कुछ जानना शेष नहीं रह जाता🙏 यह पहले दृष्टिकोण था अब दूसरा हां ज्ञान शक्ति है रावण महाज्ञानी था इसलिए वह महाशक्तिशाली भी था श्स्वयं प्रभु राम इस बात को जानते थे तभी उन्होंने लक्ष्मण को मृत्यु के समय रावण के पास ज्ञान लेने के लिए भेजा था आत्मा की अनेक शक्तियों में ज्ञान प्रमुख शक्ति है। ©sanjay Kumar Mishra"

 White मां सरस्वती ही बुद्धि देने वाली शक्ति स्वरुपा है ।
जब हमे सद्ब बुद्धि आ जाती है तो विवेक उत्पन्न होता है जो हमें ज्ञान की तरफ ले जाता है । वास्तव में ज्ञान तो अनंत है जो हमें तत्वज्ञानी बनता है तत्वज्ञानी बनने पर हमें आत्मज्ञान का बोध हो जाता है । आत्मज्ञान होने के बाद फिर कुछ जानना शेष नहीं रह जाता🙏 यह पहले दृष्टिकोण था अब दूसरा हां ज्ञान शक्ति है  रावण महाज्ञानी था इसलिए वह महाशक्तिशाली भी था श्स्वयं प्रभु राम इस बात को जानते थे तभी उन्होंने लक्ष्मण को मृत्यु के समय रावण के पास ज्ञान लेने के लिए भेजा था आत्मा की अनेक शक्तियों में ज्ञान प्रमुख शक्ति है।

©sanjay Kumar Mishra

White मां सरस्वती ही बुद्धि देने वाली शक्ति स्वरुपा है । जब हमे सद्ब बुद्धि आ जाती है तो विवेक उत्पन्न होता है जो हमें ज्ञान की तरफ ले जाता है । वास्तव में ज्ञान तो अनंत है जो हमें तत्वज्ञानी बनता है तत्वज्ञानी बनने पर हमें आत्मज्ञान का बोध हो जाता है । आत्मज्ञान होने के बाद फिर कुछ जानना शेष नहीं रह जाता🙏 यह पहले दृष्टिकोण था अब दूसरा हां ज्ञान शक्ति है रावण महाज्ञानी था इसलिए वह महाशक्तिशाली भी था श्स्वयं प्रभु राम इस बात को जानते थे तभी उन्होंने लक्ष्मण को मृत्यु के समय रावण के पास ज्ञान लेने के लिए भेजा था आत्मा की अनेक शक्तियों में ज्ञान प्रमुख शक्ति है। ©sanjay Kumar Mishra

#Sad_Status आज का विचार

People who shared love close

More like this

Trending Topic