सदियो से रक्षाबंधन के तैयोहर में भाई, राखी बंधवा के बहन को रक्षा करने का वचन देते हैं। लेकिन आज क्या सिर्फ बहनो को ही रक्षा की ज़रूरत है, भाईयों को नहीं, वास्तव में , कई रिश्ते को , कई रिश्ते से सुरक्षा की जरूरत है. तो जैसे हम नई सुविधा अपनाकर अपना जीवन आसान कर रहे हैं। कुछ नए रिवाज अपना के अपना रिश्ता आसान कर ले। क्यूकी, बात अगर,रक्षा की है तो ये धागा तो सबको एक दूसरे को बंधना चाहिए, जिससे अपने रिश्ते तार तार ना हो सके, जिससे रिश्ते दागदार ना हो सके, जिससे रिश्ते को घसीटने के बजाय निभाने की दरकार हो, जिससे रिश्ते में एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ में बदबू नहीं, एक दूसरे को उठाने की खुशबू आए।
क्योंकि अगर रिश्ते की दहलीज का मन रख पाएंगे, तो सब एक दूसरे के लिए अड़ जाएंगे, तब किसी को किसी के लिए किसी से भी रक्षा नहीं कहना पड़ेगा
©Dr.Khushboo
#rakshabandhan