White चलो कुछ अब नया सोचे
जीवन का एक पड़ाव गुजर चुका हैं
अब वह इतिहास बन के रह गया है
कल जो गुजर गया उसका अस्तित्व भी नहीं,उसका कोई मूल्य भी नहीं
अब नवीन पुस्तक है,
नूतन अभ्यास है
अपना ढ़ूढ़ संकल्प है
अब ना डरेंगे
खुद को एक मजबूत वृक्ष बनाएंगे
अपने जीवन मैं इतिहास रचेंगे
©Rakhi Om
#Sad_Status