ना तो पाया ही हैं,
तुम्हें अब तक
ना तो तुम्हारी दो बाते ही
मयस्सर है मुझे
फ़िर भी
कोहराम सा मच जाता हैं,दिल में
एक तुम्हे खोने तक
इक ये मेरा मासूम सा दिल
और
मेरी छोटी सी दुनिया
दोनों सिमट से जाते है
तुम्हारे आस पास होने से
तुम्हारे इर्द गिर्द होने तक...
©ashita pandey बेबाक़
#leafbook खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में