यू तो बारिश का मौसम बहुत सुहाना होता है,
अशिको को हसीन मुलाकात का बहाना होता है,
कोई पकोड़े बनाता है, कोई कागज़ की नाव बहाता है,
मगर वो बेघर गरीब सड़क किनारे ठुर ठुराता है,
बारिश ज्यादा हो जाए तो पानी संभाला नही जाता,
कभी जान तो कभी मकान का नुकसान होता है,
कम बारिश हो तो कभी धरती की प्यास नही बुझती
तो कभी कम पानी से किसान निराश होता है।
©sunny Adlakha
#rain
@Vasudha Uttam @Kaju Gautam @NISHU MISHRA @Harlal Mahato @Dr SONI Ruchika