White क्या है मेरे इरादे बता दू क्या
तुझसे कितना है प्यार जता दू क्या
और देने को हक अगर तू देदे मुझको
तेरे माथे पे सिन्दूर सजा दू क्या
मुझे पसंद है तेरा मुस्कुराना भी
मुझे गुस्से में तेरा पिटकर जाना भी
मुझे कुबूल है तेरी सारी शरतें कसम से
तू ही मंजिल है मेरी और मेरा ठिकाना भी
यू तेरे अतीत के सदमे समझ सकता हूँ
पर सच में तेरा ख्याल रख सकता हूँ
तू बाकियों सा ही समझती रहना बस मुझको
क्यों अलग हूं मैं ये साबित कर सकता हूं
मै भी टूटकर थोड़ा डर सा गया था
आधा जिंदा थोड़ा आधा मर सा गया था
और ये ब्रेकअप और परिवार के टेंसन से ना जाने
मै अंदर ही अंदर पूरा भर्र सा गया था
तुझे देखा था जब मैंने पहली बार
मेरे दिल ने कहा कितनी लाजवाब है यार
मै उलझन में था कि मैं करू भी क्या
क्या सचमुच मुझको तुमसे है प्यार
थोड़ा सहमा थोड़ा घबराया भी
कई दफ़ा अपने मन को मनाया भी
कि ये जो वक्त है वो किसी के लिए रुकता नहीं
खुदको आगे बढ़ने को समझाया भी
तब जाकर अपनी कविता मैं तुझे लिखता हूँ
ना मुझे पता नजाने मैं केसा दिखता हूँ
तू मिले ना मिले वो तब की बात है इसीलिये
तुझे जितने की हर छोटी बात सिखता हूँ...
©Bhupendra Deep
#Sad_Status IRAADE