White
मेरे सारे दुखों का दोष लोग आज भी उसे ही देते हैं,
और हम लोगों को समझाते हैं,
कि ना दिए हैं उसने आज तक एक भी गम हमें,
हम खुद ही खुद के दुख का कारण हैं,
जो उसके जाने के बाद भी उस जैसे को ही,
ढूंढा करते थे हम,
और लोग कहते हैं की उसके जाने के बाद,
पीकर शायरी करने लगे हो,
तो हम भी कहते हैं....
उसने तो बस हमें लिखना ही सिखाया था,
पीने की आदत तो खुद की नाकामयाबी से लग गई......
©P 4 seven
#emotional_sad_shayari