Unsplash रद्दी अख़बार की
मर चुकी ख़बरों के बीच
बची-खुची ज़िद्दी और
स्वाभिमानी टैग लाइन से
बस किसी तरह
दो शब्द झाड़ लाया हूँ;
तुम हेडलाइन देखकर
कन्फ्यूज़ न होना,
क्योंकि,
अतीत से लाए गए शब्द
अपना वजूद खोकर
धुंधला ही जाते हैं;
बस किसी तरह
अपने वाक्यों के बीच
मेरे शब्द सहेजकर
उन्हें ज़िंदा रख लेना।
©mani naman
मेरे शब्द