White कुछ बातें और भावनाएं बौद्धिकता और वैज्ञानिकता से कहीं ऊपर होती हैं, उन्हें वैज्ञानिक तर्कों और सिद्धांतों से नहीं समझाया जा सकता उन्हें सिर्फ हृदय की गहराइयों से महसूस किया जा सकता है और यही बातें बताती हैं कि हम इंसान हैं मशीन नहीं यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें आस्था और श्रद्धा अपने चरम पर होती है एक सकारात्मक ऊर्जा हर और महसूस की जा सकती है मैं दावे के साथ कहता हूं कि नास्तिक से नास्तिक व्यक्ति भी अगर छठ के घाटों पर चला जाए तो कुछ तो है जो वह भी महसूस करेगा यही कारण है कि हर धर्म और संप्रदाय के लोग इसे बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं हमें गर्व है हमारी इस परंपरा और संस्कृति पर
छठ की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं
©Ashish Tripathi
#GoodMorning