My Heart
ऐसा सवाब है उनका की,
उन्होंने चाँद को ही दीवाना कर दिया,
वाह क्या बात है गौतम कि
चांदनी से ही बेगाना कर दिया।
सारे आसमान में चाँद
अब बुझा-बुझा सा दीखता है,
हैरान हैं,तारें कि,
ये चाँद अब किसका इंतज़ार करता है।
©Advocate Gautam kejriwal
#Diwanapan