Unsplash पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है.?
आजकल AC के जमाने में रोशनदान कौन रखता है.?
अपने घर की कलह से, फुर्सत मिले तो सुने भी
आजकल पराई दीवार पर कान कौन रखता है.?
जहां जब जिसका, जी चाहा थूक दिया
आज कल हाथों में पीकदान कौन रखता है.?
हर चीज मुहैया है, मेरे शहर में किस्तों में,
आजकल हसरतों पर लगाम कौन रखता है.?
बहलाकर छोड़ आते हैं, वृद्ध आश्रम में माँ बाप को
आजकल घर में पुराना सामान कौन रखता है.?
©Ravi Gupta
#Book