" Good morning all✨💐
*लघु कथा*
दो नन्हें बच्चे एक साथ खेल रहे थे,एक बच्चा छोटी कार में बैठा था, दूसरा बच्चा उसी कार में बैठने के लिए जिद्द कर रहा था,दोनों की खींच तान में कार एक इंच भी डिग नहीं पा रही थी,दो सवार तैयार थे, और कार बेचारी लाचार....हम सबकी जिंदगी भी तो कुछ ऐसी ही है, कार की तरह... जिस पर कंट्रोल सिर्फ हमारा होना चाहिए... किसी और का नहीं....!
©Chanchal's poetry
"