a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आपको आने बैठा कर प्यार करना चाहूं।
आपको बाहों में सुला कर सुकून की नींद दिलाना चाहूं।
आपको आंखों में छुपा कर सबसे खास होनें का एहसास दिलाना चाहूं।
आपको दिल की बातें सुना कर मोहब्बत को महसूस करना चाहूं।
न खबर हो आपको किसी गम की इस कदर आपको प्यार करना चाहूं।
भूल जाए आप इस दुनिया को भी इस कदर आपको अपनी मोहब्बत की दुनिया सैर कराना चाहूं।
ये सारा जहां आपको ख्वाब सा लगे इस कदर मोहब्बत में आपको खुदा बनाना चाहूं।
ये वक्त ये लम्हा सब कुछ थम सा जाए जब आप मेरे सामने रहो।
अपनी आंखों से इस कदर मोहब्बत का जाम छलकना चाहूं।
©Ak
#SunSet