हर बातो पर गौर करती और पल पल की खबर रखती एक मेरी दोस्त बहुत ही न्यारी हैं, कितना भी गुस्सा क्यो न हो जाउ पर ओ बोलती प्रकाश प्यारी है,
अगर रुठु तो मनाने के लिए बस यही शब्द फिर से जारी है, और बोलती है कि क्या करोगे तुम्हारा नाम प्रकाश प्यारी है,
मेरे नजरो में भी ओ लगती बहुत ही प्यारी हैं, पर ये कहना नहीं छोड़ती की तुम्हारा नाम प्रकाश प्यारी है, और मै आपसे क्या बताऊ एक ऐसी दोस्त हमारी है,जो ये कहना कभी नहीं छोड़ती हैं कि तुम्हारा नाम प्रकाश प्यारी है,
निशा कुमारी
©Prakash Kumar
#IFPWriting