क्या करे इजहार भी तो नहीं कर सकते
दुनिया की नजर से छिपा कर
खुदा से जो दुआओं में माँगा है तुझे
हाँ हाथ थाम कर तेरा
पूरी दुनिया के सामने जो चलना हैं
और फिर इश्क में कभी भी मिलने की
जुस्तजू नहीं होती
दिल में और दुआ में हो ये ही काफी है ।
28/9/23
⏰10:34 p. m.
@ubaidakhatoon✍️
©Ubaida khatoon Siddiqui
#Love #Ubaidakhatoon #ubaidawrites