White सबको कुछ न कुछ चाहिए मैं भी उसी इंतजार में बैठा हूं , समय बहुत जल्दी निकल रहा , धड़कन अपने समय के साथ हैं, दिमाग सुन परा हुआ हैं। आगे जाने का रास्ता ही मुझे भटका रहा , और कितना मैं अपने हिम्मत को दबा के रखूं।पिछले जुलाई 2023 से मेरा स्थिति बुरा है, खत्म क्यों होने नाम नही ले रहा ।
मैं तुम्हे जरूर पीछे छोडूंगा इंतजार थोड़े समय का।खुद से और लडूंगा , दिमाग सुन्न परा है अभी भी हिम्मत साथ है। एक दिन अपने इस मुशीबत से नैया को पार कर लूंगा। मैं अपने लिए लिखा हूं तुम्हे बताने के लिए
©Shivshyam Gaurav
#Sad_Status