White इश्क़ किया है तो इज़हार भी कर डालो,
दिल की बातों को असर भी कर डालो।
छुप-छुप के ये मोहब्बत अधूरी न रहे,
अपने जज़्बातों को अब सरेआम कर डालो।
मोहब्बत वो है जो निगाहों में बसी रहे,
जो लफ़्ज़ों के बिना भी कहानी कहे।
गर दिल धड़कता है किसी के लिए,
तो उसे अपना ऐतबार भी कर डालो।
इश्क़ में खामोशी का कोई मोल नहीं,
गर चाहत है सच्ची, तो इज़हार भी कर डालो।
©UNCLE彡RAVAN
#love_shayari