सभी तुम्हारी आँखों की
खूबसूरती की बात करते हैं..
हम इन आँखों में
डूबने की बात करते हैं..
कोई चाहता होगा तुम्हारे
घर के सामने घर बनाना..
हम इन आँखों से दिल में
उतरने की बात करते हैं..
देखते होंगे कई तुम्हें ख़्वाबों में अपने
हमारा तुमसे मिलने को दिल करता है..
तुम्हें जब भी अपने करीब पाता हूँ
सच कहूँ मैं सारी दुनिया भूल जाता हूँ..
©Deepak Kumar 'Deep'
#aankhein