Unsplash ऐबदार बनकर क्या हासिल करना,
वक़्त कम है थोड़ा संभल जाओ..
हर लम्हा कम हो रही ये साँसे,
इन लम्हों का मुस्कुरा के लुत्फ़ उठाओ..
किसी को बेवजह इतना ना सताओ,
खुदा देख रहा अब बाज आ जाओ..
हर चीज कीमत से मिलती यहाँ पर,
इज्जत और कीमत साथ मिले इतना कमाओ..
लोगों से उम्मीदें अक्सर तुम्हारा दिल तोड़ेगी,
नाज हो ख़ुद पे इतना काबिल हो जाओ..
जिम्मेदारियां छीन लेती अक्सर मायने जिंदगी के,
शौक जिंदा रखो जिंदादिली से जीते जाओ..
🤍
©Chanchal's poetry
#Book