White
मै सोचती बहुत हु
तुम मुझे शांत कर पाओगे क्या
मै उदास बहुत रहती हु
तुम मुझे खुश रख पाओगे क्या
मै गुस्सा बहुत जल्दी करती हु
तुम सहन कर पाओगे क्या
मै रोती बहुत हु
तुम मुझे संभाल पाओगे क्या
मै चीजों की बहुत शौकीन हु
तुम नखरे उठा पाओगे क्या
मै हर मुश्किल में अकेले होती हु
तुम साथ दे पाओगे क्या
मै बीमार बहुत रहती हु
तुम ख्याल रख पाओगे क्या
मै गलतिया बहुत करती हु
तुम माफी माँग पाओगे क्या
मुझे सर्दी बहुत लगती है
तुम कंबल ओढ़ा पाओगे क्या
मुझे खाना पीना बहुत पसंद है
तुम मेरे लिए खाना बना पाओगे क्या
मुझे घूमना बहुत पसंद है
तुम घुमा पाओगे क्या
©sakhi_1310
#Question