"दुनिया नहीं समझती
कोई नहीं समझता
खुद पे क्या गुजरी है
ये सिर्फ दिल है समझता..
लोग आते है देखने
हमारा बुरा हाल
खुदके अंदर झाँका नहीं
हम पर उठाते हे सवाल..
बोल तो सब बोल जाते है
तसल्ली दे जाते है सभी
तु हार मत,लढना सीख
ये बताता नहीं हे कोई..
बदलेगी किस्मत एक दिन
ये मेरा खुदा है जानता
दुनिया नहीं समझती
कोई नहीं समझता..
©ram gagare
"