White थोड़ा मुश्किलों से भरा सफ़र मिला,,, कभी साहस | हिंदी कविता

"White थोड़ा मुश्किलों से भरा सफ़र मिला,,, कभी साहस मिला कभी डर मिला ll पर कठिन राहों में साथ चलने वाला मुझको चौबीस में हमसफ़र मिला ll मैं परदेश में कमरे में रहता था पर ,,, लक्ष्मी आने से परदेश में घर मिला ।। पेट भर खाकर भी जो पेट नहीं भरा ,,,, साथ कम खाया पर पेट भर मिला ll ख्वाहिश आसमानों की होगी पूरी,,, अब साथ उड़ने को मुझे पर मिला ll आत्मा ही जाने शरीर से दूर होकर,,,, ये भाँव तुमसे ही दूर रहकर मिला ll कुछ तेरे भी ख़्वाब होंगे अब पूरे होंगे दोस्त रूपी तुझको ये रहबर मिला ।। घर छोड़ने का दर्द में जानता हूँ पुनीत,,, इस दर्द का मर्ज हमें साथ पाकर मिला पुनीत कुमार नैनपुर ©punit shrivas"

 White 
थोड़ा मुश्किलों से भरा सफ़र मिला,,,
कभी साहस मिला कभी डर मिला ll 

पर कठिन राहों में साथ चलने वाला 
मुझको चौबीस में  हमसफ़र मिला ll 

मैं परदेश में कमरे में रहता था पर ,,,
लक्ष्मी आने से परदेश में घर मिला ।।

पेट भर खाकर भी जो पेट नहीं भरा ,,,,
साथ कम खाया पर पेट भर मिला ll 

ख्वाहिश आसमानों की होगी पूरी,,,
अब साथ उड़ने को मुझे पर मिला ll 

आत्मा ही जाने शरीर से दूर होकर,,,, 
ये भाँव तुमसे ही दूर रहकर मिला ll 

कुछ तेरे भी ख़्वाब होंगे अब पूरे होंगे
दोस्त रूपी तुझको ये रहबर मिला ।।

घर छोड़ने का दर्द में जानता हूँ पुनीत,,,
इस दर्द का मर्ज हमें साथ पाकर मिला

पुनीत कुमार नैनपुर

©punit shrivas

White थोड़ा मुश्किलों से भरा सफ़र मिला,,, कभी साहस मिला कभी डर मिला ll पर कठिन राहों में साथ चलने वाला मुझको चौबीस में हमसफ़र मिला ll मैं परदेश में कमरे में रहता था पर ,,, लक्ष्मी आने से परदेश में घर मिला ।। पेट भर खाकर भी जो पेट नहीं भरा ,,,, साथ कम खाया पर पेट भर मिला ll ख्वाहिश आसमानों की होगी पूरी,,, अब साथ उड़ने को मुझे पर मिला ll आत्मा ही जाने शरीर से दूर होकर,,,, ये भाँव तुमसे ही दूर रहकर मिला ll कुछ तेरे भी ख़्वाब होंगे अब पूरे होंगे दोस्त रूपी तुझको ये रहबर मिला ।। घर छोड़ने का दर्द में जानता हूँ पुनीत,,, इस दर्द का मर्ज हमें साथ पाकर मिला पुनीत कुमार नैनपुर ©punit shrivas

#love_shayari Extraterrestrial life Kartik Aaryan Entrance examination Kalki Hinduism

People who shared love close

More like this

Trending Topic