"इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल
इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते ।
वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो
फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं ।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं
और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं ।
©Sh@kila Niy@z"