जा रही हूं मैं तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। | हिंदी Poetry Video

" जा रही हूं मैं तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। Nojoto में मत लगे रहना पूरा दिन रात, अपने खाने-पीने पर भी ध्यान देना। माना कि थोड़ा जिद्दी थी, माना कि थोड़ा गुस्सा था, माना कि थोड़ा नरमी थी। बात बात पर तुझे समझाने की आदत मेरी डल गई थी। इन सब चीजों से तुम आजाद रहना। जा रही हूं मैं तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। ना कोई गुस्सा दिलाएगा, ना कोई बार बार मनाएगा। ना कोई खींच खींच करेगा, ना ही तेरा दिमाग खाएगा। अब तू इन फालतू बातों को ना याद रखना। जा रही हूं मै तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। ©swara wadhwa "

जा रही हूं मैं तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। Nojoto में मत लगे रहना पूरा दिन रात, अपने खाने-पीने पर भी ध्यान देना। माना कि थोड़ा जिद्दी थी, माना कि थोड़ा गुस्सा था, माना कि थोड़ा नरमी थी। बात बात पर तुझे समझाने की आदत मेरी डल गई थी। इन सब चीजों से तुम आजाद रहना। जा रही हूं मैं तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। ना कोई गुस्सा दिलाएगा, ना कोई बार बार मनाएगा। ना कोई खींच खींच करेगा, ना ही तेरा दिमाग खाएगा। अब तू इन फालतू बातों को ना याद रखना। जा रही हूं मै तुझे छोड़कर, अब अपना ख्याल रखना। ©swara wadhwa

khyaal rakhna apna ❣️🙂

@"Chai" With Aman
@Aaru Bishnoi
@Sonu Goyal
@priya S "सीमा"अमन सिंह

People who shared love close

More like this

Trending Topic