इन्शान में इंसानियत दिलों में ईमान और
एक दूसरे के प्रति सम्मान रहने दो।
छोड़ो हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा "दोस्त"
मेरे देश को हिंदुस्तान रहने दो।।
बड़े मूर्ख लोग है हम सब दिलों में सहनसीलता नही रखते।
एक दूसरे पर उछालते रहते है कीचड़ कभी एकता नही रखते।
अरे थू है हमारी ज़िंदगी पर जरा उकसावे पर मर मिटने लगते है,
राजनीति की भड़काऊ बातों पर एक दूसरे को काटने लगते है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है
इसमें लोकतंत्र का सम्मान रहने दो.....
छोड़ो हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा "दोस्त"
मेरे देश को हिंदुस्तान रहने दो।।
आज हिंदुस्तान ने विदेश नीति के दम पर एक नई पहचान बनाया है
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अपना सारा जी जोर लगाया है।
आपस में दंगा फसाद करके विदेशों की नजरों में गिरना छोड़ दो ।
आपस मे बैर भाव मिटाकर एकता की एक मिसाल जोड़ लो।
देश का साथ देकर विश्व मे
हिंदुस्तान की अब नई पहचान बनने दो।
छोड़ो हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा "दोस्त"
मेरे देश को हिंदुस्तान रहने दो।।
©bheem vishawkarma(jigar)
#loktantra
#fog