इस छोटी सी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है मैंने,
अपनों को ही पीठ पर खंजर मारते देखा है मैंने,
क्या ही दर्द बताएं किसी को अपना, बताने के बाद लोगों को हंसते हुए देखा है मैंने,
और सबको हंसाने वाले को अकेले में रोते हुए देखा है
मैंने,
इस दुनिया में शीशा और पत्थर दोनों को टूटते हुए देखा है
मैंने,
इस छोटी सी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है मैंने|.
©Ajay Singh Rathore
छोटी सी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है मैंने