न जाने कहां जा रहे हैं और कहां ले जायेंगे
न जानें क्या सिखा रहे और कितना सिखाएंगे
कौन_ कौन साथी बना और कौन_ कौन बनेगा
न जाने कब एक थे और कब तक रहेंगे
न जाने कब ये रास्ते बदले थे और
कब कब फिर बदलने पड़ेंगे,
न जाने कितने राही दिखे और कितने अजनवी दिख जायेंगे,
रास्ते ना जाने कब सही थे और न जाने
कितने मोड़ों पर फिर फैसला करने पे मजबूर कर जायेंगे।
©Miss poojanshi
#रास्ते