एक अहसास खुद में समा लेना यहाँ सबको ही अपना बना ले | हिंदी शायरी

"एक अहसास खुद में समा लेना यहाँ सबको ही अपना बना लेना जख्मी है हर रूह यहाँ जर्रे-जर्रे से हो सके तो दिल से उनको दवा देना जो कर सके इलाज तुम्हारे दर्द का सिर्फ़ उनको ही अपना पता देना कुछ जज्बात लोग समझ जाते हैं और कुछ तुम ही उनको जता देना प्यार के भूखे हैं यहाँ के लोग सभी दिल में नफरतों को न जगह देना कुछ लोग जी रहे हैं औरों के लिये और कुछ को जीने की वजह देना।। ©Amit kothari"

 एक अहसास खुद में समा लेना
यहाँ सबको ही अपना बना लेना

जख्मी है हर रूह यहाँ जर्रे-जर्रे से
हो सके तो दिल से उनको दवा देना

जो कर सके इलाज तुम्हारे दर्द का
सिर्फ़ उनको ही अपना पता देना

कुछ जज्बात लोग समझ जाते हैं 
और कुछ तुम ही उनको जता देना

प्यार के भूखे हैं यहाँ के लोग सभी
दिल में नफरतों को न जगह देना

कुछ लोग जी रहे हैं औरों के लिये
और कुछ को जीने की वजह देना।।

©Amit kothari

एक अहसास खुद में समा लेना यहाँ सबको ही अपना बना लेना जख्मी है हर रूह यहाँ जर्रे-जर्रे से हो सके तो दिल से उनको दवा देना जो कर सके इलाज तुम्हारे दर्द का सिर्फ़ उनको ही अपना पता देना कुछ जज्बात लोग समझ जाते हैं और कुछ तुम ही उनको जता देना प्यार के भूखे हैं यहाँ के लोग सभी दिल में नफरतों को न जगह देना कुछ लोग जी रहे हैं औरों के लिये और कुछ को जीने की वजह देना।। ©Amit kothari

#जिन्दगी_एक_सफ़र


#WallPot

@Divya Joshi
Nñ..Radha..Singh..Rajput @Manak desai @B Ravan @isha rajput I.A.S dreamerneha 🌟

People who shared love close

More like this

Trending Topic