LOVE प्रेम कहानी में बसे, दिल के सुंदर भाव,
साथ जिएं और साथ मरें, यही प्रेम का चाव।
नज़र मिली जब पहली बार, दिल में लगी थी आग,
उनकी बातों का जादू था, जैसे बहती बाग।
रातें थीं चांदनी, सपनों से भरी,
सपनों में ही बीतती, वो बातें अनकही।
एक दूजे के संग हम, हर मुश्किल में रहे,
दिल से दिल का रिश्ता, यूँही सदा चले।
वक़्त की हर धड़कन में, नाम तेरा बसे,
प्रेम कहानी हमारी, सदा अमर रहे।
दूरियाँ चाहे जितनी हों, दिल से दिल की दूरी नहीं,
प्रेम कहानी में हमारे, कमी कोई अधूरी नहीं।
©Balwant Mehta