White ख़ामोशी
ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई
सुकून मे ज़ेहन नई
मे उदास और दिल मे भी चैन नई
तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई
तुझे अहसास नई
तू बस मुझसे दूर है
पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस
करू किस किस बात का
सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था
मुझे याद आता नहीं
तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई
शायद तूने मुझे अपना न माना
मेही गलत था जो तुझे न पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है
आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है
©Asif Usmani
#love_shayari #sad #Shayari