White ख़ामोशी ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून मे

"White ख़ामोशी ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून मे ज़ेहन नई मे उदास और दिल मे भी चैन नई तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई तुझे अहसास नई तू बस मुझसे दूर है पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस करू किस किस बात का सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था मुझे याद आता नहीं तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई शायद तूने मुझे अपना न माना मेही गलत था जो तुझे न पहचाना मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है ©Asif Usmani"

 White ख़ामोशी 

ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई 
सुकून मे ज़ेहन नई 
मे उदास और दिल मे भी चैन नई 
तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई 
तुझे अहसास नई 
तू बस मुझसे दूर है 
पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस 
करू किस किस बात का 
सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था 
मुझे याद आता नहीं 
तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई 
शायद तूने मुझे अपना न माना 
मेही गलत था जो तुझे न पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है 
आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है

©Asif Usmani

White ख़ामोशी ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून मे ज़ेहन नई मे उदास और दिल मे भी चैन नई तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई तुझे अहसास नई तू बस मुझसे दूर है पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस करू किस किस बात का सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था मुझे याद आता नहीं तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई शायद तूने मुझे अपना न माना मेही गलत था जो तुझे न पहचाना मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है ©Asif Usmani

#love_shayari #sad #Shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic