White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो
कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो।
कर देते हो देर मुझे बुलाने में,
या कर देते हो देर मेरे पास आने में।
सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो
कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो
कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की
हां मगर आने में तो देर ही लगी
हां शायद तुम देर कर देते हो।
©Ruhi
#Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।