White बरसात की शाम, वो यादें ताजगी से भरी,
बूंदों की छाया, खुशियों की बहारी।
गीली मिट्टी की खुशबू, बारिश की धारा,
दिल की धड़कनों में, एक नयी उम्मीद सहारा।
बादलों की छाया, ज़िन्दगी की राहों में,
खुशियों की बौछार, ख्वाबों की बारिश में।
बरसात की शाम, वो यादें ताजगी से भरी,
बूंदों की छाया, खुशियों की बहारी।
©Rounak kumar
#Sad_shayri