हर बहन का सपना होता है उनके भाई उनसे भी ज्यादा पढ़े अफसर बनें, बड़े अधिकारी, जानी मानी हस्ती बनें, उसके लिए हर बहन अपनी इच्छा सपने कम करती है, अपना जीवन भाइयों को न्योछावर रहता है उनका, क्या भाइयों का सपना रहा उनकी बहनें किसी पर निर्भर नहीं रहे? क्या आप ने बहनों को कहा कि अपने भविष्य के लिए काम कर ये घर के काम तो होते रहेंगे? जा तू पढ़ या आराम कर या खेल,कभी कहा आप ने?नएं जमाने के युवा बनते हो😡
बहनें पढ़े अफसर बनने के लिए लेकिन उनसे व्यवहार काम हम नौकरों जैसे ही चाहते है, जब तक युवा अपनी मां बहन की कदर नहीं करेगें आप लोग युवा नही कहलाएंगे और न ही आपका ये जमाना मॉर्डन जमाना कहलाएंगे।
बेटियों को आगे बढ़ाने अपने पैरो पर खड़ा करना,उनको छोटी छोटी बातों चीजों में राय देने फैसला सुनाने के काबिल बनाना जैसे हमारे बेटे किसी और के भरोसे नही रहते खुद कुछ करते है तो कितना गर्व होता है बहनों को मां पिता सभी को, तब हम नही देखते के जमाना और धर्म क्या कहता है, कोई कुछ भी कहता हो लेकिन हमें अपने बच्चो का अपने घरों का जीवन अच्छा करना है सब काबिल बने अपने अपने स्तर पर, जब हम एक घर अपने सभी सदस्यों को अपने दिमाग से सोचने के काबिल बनाएंगे तो जमाना और धर्म भी अपनी रीति नीति बदल लेगा। हम ही हिम्मत नही करते है तो कोई और क्या हमसे सीखेगा।
Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए।
हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡
हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है।