ऑपेरशन ज़िंदगी' चाहे आये कोई आपदा या हो कोई अन्य | हिंदी कविता

"'ऑपेरशन ज़िंदगी' चाहे आये कोई आपदा या हो कोई अन्य मुसीबत, हर हाल में जान लिए हाज़िर है,इस देश की सेना, निर्भय, निःस्वार्थ, निरंतर हर मुश्किल से वो लड़ते, जान अपनी जोखिम में डाल,देते जीवनदान दूसरों को, इसे केवल कर्तव्यों का पालन समझने की भूल ना करें हम, लोहे का जिगर और साहस से भरा कलेजा होना चाहिए, 'ऑपेरशन ज़िंदगी' की सफलता, एक बार फिर याद दिलाती, नकली स्टंट करने वाले नहीं बल्कि सेना ही हमारे असली हीरो हैं। #kashyaps_diary ©puja kashyap"

 'ऑपेरशन ज़िंदगी'


चाहे आये कोई आपदा या हो कोई अन्य मुसीबत,
हर हाल में जान लिए हाज़िर है,इस देश की सेना,
निर्भय, निःस्वार्थ, निरंतर हर मुश्किल से वो लड़ते,
जान अपनी जोखिम में डाल,देते जीवनदान दूसरों को,
इसे केवल कर्तव्यों का पालन समझने की भूल ना करें हम,
लोहे का जिगर और साहस से भरा कलेजा होना चाहिए,
'ऑपेरशन ज़िंदगी' की सफलता, एक बार फिर याद दिलाती,
नकली स्टंट करने वाले नहीं बल्कि सेना ही हमारे असली हीरो हैं।
#kashyaps_diary

©puja kashyap

'ऑपेरशन ज़िंदगी' चाहे आये कोई आपदा या हो कोई अन्य मुसीबत, हर हाल में जान लिए हाज़िर है,इस देश की सेना, निर्भय, निःस्वार्थ, निरंतर हर मुश्किल से वो लड़ते, जान अपनी जोखिम में डाल,देते जीवनदान दूसरों को, इसे केवल कर्तव्यों का पालन समझने की भूल ना करें हम, लोहे का जिगर और साहस से भरा कलेजा होना चाहिए, 'ऑपेरशन ज़िंदगी' की सफलता, एक बार फिर याद दिलाती, नकली स्टंट करने वाले नहीं बल्कि सेना ही हमारे असली हीरो हैं। #kashyaps_diary ©puja kashyap

#Independence2021

People who shared love close

More like this

Trending Topic