Unsplash My story
कभी-कभी मुझे लगता है कि मैने अपने जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की है और बार-बार की है, जिसकी वजह से मैं हमेशा निराश और दुखी होता हूं...
जैसे कि विश्वास टूटने के बाद भी लोगों पे बहुत जल्दी फिर से भरोसा कर लेना, उन्हें अच्छा समझ लेना, उन्हें अपना मान लेना, छले होने के बाद भी रिश्ते को दिल से निभाना...
ignore होने के बाद भी सामने वाले को importance देना, बेकद्र होने के बाद भी सामने वाले को कद्र करना, ठुकराए जाने के बाद भी बार-बार जुड़े रहने की मिन्नते करना...
तकलीफ मिलने के बाद भी सामने वाले को खुशियां देना, साथ ना मिलने के बाद भी लोगों का हमेशा साथ देना, और सबकुछ जानते हुए भी कुछ ना कहना सहते रहना चुप रहना, शायद यही मेरी सबसे बड़ी गलतियां है...!!
©Durga Gautam
#library