ऐसा क्या लिखूं
जो तुझे अच्छा तो लगे
ख़ुद को तोड़ के बताऊँ
या ख़ुद को जोड़ के बताऊं
जो तुझे अच्छा तो लगे
ख़ुद को हार के बताऊँ
या ख़ुद को जीत के बताऊँ
जो तुझे अच्छा तो लगे
ख़ुद को डूब के बताऊँ
या ख़ुद को तैर के बताऊँ
जो तुझे अच्छा तो लगे
ख़ुद को पूरा सा लिखूं
या ख़ुद को अधूरा सा लिखूं
जो तुझे अच्छा तो लगे..........
©preetdas dewal
#AWritersStory