White मैं प्यार बन उनका
मन ही मन इतराता हूँ
श्यामल तन पर
पिताम्बर बन
लहर लहर लहराता हूँ
मुँख-मंडल पर मेरे
प्रेम की आभा छाई है
मन मयूरा मेरा
नाच रहा है
देखो प्रेम की बेला आयी है .... "नीर"
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें I
©Neeraj Neer
#Krishna