लहरों के राज चांद के पास हमारे साज तुम में।
तुम में है संगीत है हमारा सब कुछ लाजवाब है तुम में।
तुम्हारे इर्द-गिर्द घूमती है निगाहें हमारी हमारे तमाम ख्याल तुम में।
तुम में सारे सवाल हमारे,सारे जवाब भी तुम में।
इतना ही नहीं हर वक़्त तुम सोच में हो हमारी हमारे दिन और रात तुम में।।
©Alok krishya
#seaside