लिख दूं तुम पर कुछ बातें
चंद लम्हे, सारी रातें
तेरे झुमके , तेरी पायल
तेरी बिंदी , तेरा काजल
लिख कर तेरे गालों का तिल
तुझको दूं मैं सौ सौगातें।
लिख दूं तुम पर कुछ बातें ।।
तेरा वो अल्हड़पन,
तेरी सारी बचकानी बातें
मृदुता तेरी सख्ती में और
तुम्हारी प्यारी गहरी आंखें।।
कि लिख दूं तुम पर कुछ बातें
लिख कर तेरा शर्माना
मैं लिख दूं तेरा इठराना
लिख दूं तेरा गोरा रंग मैं
लिख दूं तेरी काली जुल्फें
लिख दूं तेरे, हाथों का कंगन
कि लिख दूं तेरा पावन मन
लिख दूं सुंदरता तन की तेरे
मैं लिख दूं तेरा अंतर मन.. 2
©Prashant Deep Srivastava
#Soul