जानें ही कितने किस्से कहानियों में हों तुम
मेरी छोटी छोटी नादानियों में हो तुम
तुम्हें तो मालूम ही नहीं की ना हों कर भी तुम मेरे साथ हो
तुम ही तो खूबसूरत सुबह हों मेरी तुम ही तो मेरी रात हो
मेरे होटों पर जो अधूरी सी रह गई है वो अनकही सी बात हों
जिससे सोच के हर पल गुम हों जाती हूं
वो ख्याल हों तुम
जो सुलझ के भी सुलझा नहीं ऐसा सवाल हों तुम
©Ring roy
तुम
#nojoto #nojohindi