White सुनो!
मुझे नही पता कि,
तुम्हे मुझे देख कर कुछ महसूस
होता है या नही,
पर मेरा ये दिल तुम्हे देख कर,
झूम जाता हैं,
पर सायद यह एकतरफा है,
तभी तो इस दफा तुम्हारी पहल का इंतज़ार है,
अगर तुम्हे हमारा साथ गवारा नही,
तो यकीन मानो, तुम्हारी सामने क्या ,
तुम्हारी नज़रों से दूर हो जायेंगे|
क्युकी हमें बेशक तुम्हारा साथ पसंद हैं,
पर ये जरूरी तो नही की तुम्हे भी हमारा साथ पसंद हो|
तो इस दफा इंतज़ार रहेगा की,
दरवाजे पर दस्तक तुम दो|
नही आओगे तो बुरा नही मानेंगे,
बस इस मीठी याद को मन मे बसा लेंगे 🥰
मान लेंगे तुम हमारी बंद आँखों का वो
खूबसूरत ख्वाब हो, जो कभी पूरा नही होगा|
©jovial (Aanandita).
#love_shayari