White आंखों की जुबा भी पढ़ लेनी चाहिए
बात आंखों की समझ लेनी चाहिए
बिन कहे भी समझ जाए वो मोहब्बत की जुंबा
उस शख्स में इतनी तो समझ होनी चाहिए
तुझे देख कर तेरी तस्वीर मुकम्मल करलू
इतनी तो मेरे यार मोहलत होनी चाहिए
तमाम मसरूफियात में भी याद उसे मै आऊ
उसके दिल में इतनी तो तड़प होनी चाहिए
एक चुस्की में सर का दर्द चला जाए
तेरे हाथों कि एक चाय कड़क होनी चाहिए
देखने वाले देखे कोई ग़म है मुझे भी
इस लिए कभी हांथ में सिगरट होनी चाहिए
एक आवाज़ पर हम दौड़े चले आए
तेरी चूड़ियों में इतनी तो खनक होनी चाहिए
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari शायरी लव रोमांटिक