अच्छा वक्त यहां नहीं आता साहब,
उम्र खर्च करनी पड़ती हैं कुछ पल के लिए।
बदन से भी यूंही खुशबू नहीं आती यहां
पसीना बहाना पड़ता है परफ्यूम के लिए।
घर मे एक पंखा लगाना भी बहोत मुश्किल है
रातों की नींद बेचनी पड़ती है चैन की नींद के लिए।
बिना कीमत लगाए तो रिश्ते भी नही बनते,
कहीं रिश्ते तोडने पड़ते कहीं रिश्ते निभाने के लिए।
बहोत मुश्किल है जीना यारों क्या बताऊँ मैं तुमको,
मन को चलाना पड़ता है दिल बहलाने के लिए।
© Dheeraj kumar
#No_1trending #treanding #notojohindi #life #nojotaquotes