White
दर्द जब जिंदगी का हिस्सा बना,
मै भरे बाजार मे किस्सा बना
चांदनी आकर जब मुझे जलाने लगी
तब मुझे याद तुम आने लगी..
काँटों भरी जब डगर बन गयी
ये जिंदगी खुद सफर बन गयी
जिंदगी जब रास्तो मे हमें भटकाने लगी
तब मुझे याद तुम आने लगी....
चलते चलते जब पाँव मे छाले पड़ गए
मन मे खिले गुलाबों के रंग काले पड़ गए
देखकर मुझे जब तन्हाईया मुस्कुराने लगी
तब मुझे याद तुम आने लगी...
©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द
#love_shayari शायरी दर्द