White वो मेरी प्यास को बादल नहीं होने देता
दिल के सेहरा को वो जंगल नहीं होने देता।
सिलसिला नींद का टूट-टूट जाता है
वो कोई ख़्वाब मुकम्मल नहीं होने देता।
दिल में रहता भी नहीं दिल से निकलता भी नहीं
वो मुझे ठीक से पागल नहीं होने देता.।।
©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
#कोई_ख्वाब_मुकम्मल_नहीं_होने_देता..
poetry in hindi
love poetry in hindi hindi poetry on life