White नए दौर की नई सी बात है वक़्त कहाँ अब अपनों के | हिंदी कविता

"White नए दौर की नई सी बात है वक़्त कहाँ अब अपनों के पास है वैसे तो हर इंसान खाली - खाली सा है यहाँ बात बस इतनी सी है की तस्वीरो मे भरा- भरा सा दिखता है यहाँ अब रिश्तो मे दिल कम और दिमाग ज्यादा लगने लगा है इंटरनेट की तरह रिश्तो का इस्तेमाल होने लगा है जहां, जब, जितनी, जिसकी जरूरत हो उतने भर का रिचार्ज हो रहा है अब लोग जरा झूठे से हो गये है सच बोलने से कतराते है दिखाबे के खातिर लोग किसी भी हद से गुज़र जाते है अब कहाँ लोग किताबों के किस्से कहानियाँ पढ़ पाते है रील्स का जमाना है रियल लाइफ को रील समझ कर लोगो को दिखाते है ©s bhardwaj"

 White नए दौर की नई सी बात है
वक़्त कहाँ अब अपनों के पास है
वैसे तो हर इंसान खाली - खाली सा है यहाँ
बात बस इतनी सी है की तस्वीरो मे भरा- भरा सा दिखता है यहाँ
अब रिश्तो मे दिल कम और  दिमाग ज्यादा लगने लगा है
 इंटरनेट की तरह रिश्तो का इस्तेमाल होने लगा है
 जहां, जब, जितनी, जिसकी जरूरत हो उतने भर का रिचार्ज हो रहा है
 अब लोग जरा झूठे से हो गये है सच बोलने से कतराते है
दिखाबे के खातिर लोग किसी भी हद से गुज़र जाते है
अब कहाँ लोग किताबों के किस्से कहानियाँ पढ़ पाते है
रील्स का जमाना है रियल लाइफ को रील समझ कर लोगो को दिखाते है

©s bhardwaj

White नए दौर की नई सी बात है वक़्त कहाँ अब अपनों के पास है वैसे तो हर इंसान खाली - खाली सा है यहाँ बात बस इतनी सी है की तस्वीरो मे भरा- भरा सा दिखता है यहाँ अब रिश्तो मे दिल कम और दिमाग ज्यादा लगने लगा है इंटरनेट की तरह रिश्तो का इस्तेमाल होने लगा है जहां, जब, जितनी, जिसकी जरूरत हो उतने भर का रिचार्ज हो रहा है अब लोग जरा झूठे से हो गये है सच बोलने से कतराते है दिखाबे के खातिर लोग किसी भी हद से गुज़र जाते है अब कहाँ लोग किताबों के किस्से कहानियाँ पढ़ पाते है रील्स का जमाना है रियल लाइफ को रील समझ कर लोगो को दिखाते है ©s bhardwaj

#sunset_time

People who shared love close

More like this

Trending Topic