कुदरत के कानून का मुजरिम हूं मैं
मैनें विश्वासघात किया है कुदरत से
मुंह दिया था कुदरत ने बोलने के लिए
आँखें दीं थीं देखने को हसीन सपनें
कान दिए थे दूसरों को सुनने के लिए
दिमाग था सोचने समझने में लगाने को
मैने बोला ह्रदय से सुनी ह्रदय की
मैने समझा ह्रदय से समझी ह्रदय की
मैनें सोंचा ह्रदय से समझे ह्रदय की
मैनें हरेक अपना,सपना देखा ह्रदय से
कुछ यूं ! गुनाह किया कुदरत से
मुजरिम हूं मैं कुदरत के कानून का ...
ऋतेश मिश्र
©Ritesh Mishra
#OneSeason